![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhsAZjSzIaII7txBpLFysezJvtQ8kNaAFnZzWS9L0B65EaohsGwFYmhlZfhRvk0e3eb2QYPSrwgqTxwxK9Cou_8OgA2xNK3j_JYjRWhXmLLCqzK_9_YWOFuaqAsZr-eUHfzZNMyXlw9XTU/s320/55.png)
उल्लेखनीय है कि मप्र विधानसभा द्वारा सागर में बिजली की आपूर्ति करने वाली एस्सेल कंपनी के खिलाफ शिकायत और करप्रणाली की जांच के लिए हाईपावर कमेटी का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार और सदस्य सागर के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन हैं।
दरअसल जैन ने ही विधानसभा में यह मामला उठाकर आरोप लगाया था कि कंपनी मनमाने तरीके से काम कर रही है। इसके बाद समिति का गठन किया गया था । आज आयोजित समिति के शिविर में करीब 24 प्रकरणों की सुनवाई हो चुकी थी।
तभी कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि मंत्री और विधायक चोर और एस्सेल के दलाल हैं और कंपनी से मिले हुए हैं। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भड़क उठे। फिर आरोप-प्रत्यारोप और अपशब्दों की बौछार के बीच कुर्सियां फेंकने का दौर शुरू हो गया।एक कांग्रेस कार्यकर्ता की जमकर धुनाई भी की गई।कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा चौधरी के सर में भी चोट आई है। बाद में विधायक शैलेन्द्र जैन और जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के वाद एमडी ने पुलिस की सुरक्षा में शिकायतें सुनी।