भोपाल: इन दिनों नेशनल हेराल्ड नामक अखबार की संपत्तियों को बेचे जाने का मामला सुर्खियों में है। इस मामले में मध्य प्रदेश भी पीछे नहीं है। यहां की राजधानी भोपाल के प्रेस कॉम्प्लेक्स में अखबार प्रकाशन के लिए दी गई जमीन पर आज की तारीख में भव्य व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स नजर आता है। राजधानी में तमाम अखबारों के लिए प्रेस कॉम्प्लेक्स बनाया गया था, जहां विभिन्न समाचार पत्रों के लिए रियायती दर पर जमीनें आवंटित की गई थीं।
इन्हीं में से एक नेशनल हेराल्ड था। नेशनल हेराल्ड को वर्ष 1981 में जमीन का आवंटन हुआ था। भोपाल विकास प्राधिकारण (बीडीए) के अध्यक्ष ओम यादव ने गुरुवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि नेशनल हेराल्ड को आवंटित की गई जमीन की लीज अवधि वर्ष 2011 में खत्म हो गई थी। इसके बाद भी नेशनल हेराल्ड ने लीज का नवीकरण नहीं कराया। इसके विपरीत उसने इस भूखंड को बेच दिया।
आज वहां भव्य व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स विशाल मेगा मार्ट खड़ा है। यादव ने आगे बताया कि जमीन आवंटन का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है। बीडीए की ओर से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह जमीन नेशनल हेराल्ड ने कुछ लाख रुपये में बेची है, जबकि वर्तमान में इस जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसी तरह इंदौर के प्रेस कॉम्प्लेक्स में भी नेशनल हेराल्ड को जमीन आवंटित की गई थी। उसे भी कुछ लाख रुपये में बेचने की बात कही जा रही है।