बीजेपी विधायक ने उठाये संगठन की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल

इंदौर। भाजपा जिला और नगर अध्यक्ष चुनने के लिए रविवार को हुई रायशुमारी में पार्टी के ही एक विधायक ने संगठन की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा दिए। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह समझा-बुझाकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। नगर अध्यक्ष के लिए 51 पदाधिकारियों और जिला अध्यक्ष के लिए 24 नेताओं से उनकी राय जानी गई।

रविवार सुबह जावरा कम्पाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर पहले जिला अध्यक्ष के लिए रायशुमारी शुरू हुई। पर्यवेक्षक इंदरसिंह परमार ने कहा, बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी तीन-तीन नाम सुझाएं। उनमें से तीन नामों का पैनल बनाकर भोपाल भेजा जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता उनमें से एक नाम फाइनल करेंगे। इस पर देपालपुर विधायक मनोज पटेल ने आपत्ति लेते हुए कहा-जब अध्यक्ष भोपाल से ही तय होना है तो रायशुमारी करवाने का क्या औचित्य है?

फैसला भोपाल में बैठे वरिष्ठ नेताओं को ही करना है तो यहां कायर्कर्ताओं को आपस में लड़वाने से क्या फायदा। विधायक के इस रुख से वरिष्ठ नेता जहां हतप्रभ रह गए वहीं कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने तालियां बजाई। बाद में जिला अध्यक्ष रवि रावलिया ने किसी तरह बात संभाली और चर्चा का रुख दूसरी ओर मोड़ा।

जिला अध्यक्ष : 24 से चर्चा, चार नाम आए सामने
जिला अध्यक्ष के चयन के लिए पर्यवेक्षक ने 4 जिला प्रतिनिधियों, 4 मंडल अध्यक्षों सहित कोर कमेटी के 16 सदस्यों से चर्चा की। जनपद व जिला पंचायत सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी राय जानी गई। रायशुमारी में प्रेमसिंह ढाबली, ओम परसावदिया, सुभाष महोदय, अशोक सोमानी के नाम सामने आए।

नगर अध्यक्ष : वर्तमान सहित तीन दावेदार
नगर अध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी में पर्यवेक्षक जसवंत सिंह हाड़ा ने 11 मंडल अध्यक्ष, 11 जिला प्रतिनिधि, 17 कोर कमेटी सदस्यों सहित प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यसमिति के 10 सदस्यों से राय ली। पदाधिकारियों ने वर्तमान नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित महामंत्री कमल वाघेला और उमेश शर्मा के नाम आगे बढ़ाए।

वरिष्ठ नेताओं ने नहीं दिखाई रुचि
रायशुमारी के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नगर अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व आईडीए अध्यक्ष और पूर्व विधायक भी शामिल हैं। मगर ऐनवक्त पर उन्होंने अपने लिए लॉबिंग नहीं की। संगठन की ओर से इशारा मिलने के बाद वे दौड़ में शामिल नहीं हुए। रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षक हाड़ा और अनिल जैन ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे से चर्चा की। विधायक महेंद्र हार्डिया, उषा ठाकुर, मधु वर्मा, बाबूसिंह रघुवंशी आदि रायशुमारी के लिए अन्य जिलों में गए थे, उनसे फोन पर चर्चा की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!