भोपाल। सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वानों की मांगें अब भी सरकार ने नहीं मानीं तो आगामी सेमेस्टरों की पढ़ाई ठप कर दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व आयुक्त की होगी। यह निर्णय रविवार को अतिथि विद्वान महासंघ मप्र की यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान यह भी तय किया गया कि मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान के 10 साल पूरे होने पर उन्हें सम्मानित करने एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। वहीं, नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।