शनिवार को रिहा हो जायेंगे लक्ष्मीकांत शर्मा: सभी मामलों में जमानत मिली

Bhopal Samachar
जबलपुर। व्यापमं मामले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को हाईकोर्ट से एक और मामले में जमानत मिल गई है. सभी पांच मामलों में जमानत मिलने पर लक्ष्मीकांत शर्मा अब जेल से बाहर आ सकेंगे. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरक्षक भर्ती घोटाला-2012 मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की जमानत याचिका मंजूर कर ली.

लक्ष्मीकांत शर्मा को कुल पांच मामलों में आरोपी बनाया गया था. हाईकोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान लक्ष्मीकांत शर्मा को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा और पीएमटी परीक्षा घोटाले मामले में जमानत मिल गई थीं. उन्हें एक मामले में पूर्व में ही जमानत मिल चुकी थी.

जून 2014 में हुए थे गिरफ्तार
व्यापमं मामले की पूर्व में जांच कर रही एसटीएफ ने जून 2014 में लक्ष्मीकांत शर्मा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह सारे मामलों में जमानत मिलने का इंतजार कर रहे थे. पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी एक मामले में हुई थी और इसके बाद व्यापमं से जुड़ी अन्य गड़बड़ियों में भी उन्हें आरोपी बनाया गया था.

विदिशा में जश्न 
मध्य प्रदेश व्यापमं मामले में आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा को कोर्ट से जमानत मिलते ही समर्थकों में खुशी का माहौल है. शर्मा के गृहनगर सिंरोज, लटेरी और विदिशा में जमकर आतिशबाजी की गई. सभी पांच मामलों में जमानत मिलने पर लक्ष्मीकांत शर्मा अब शनिवार को जेल से बाहर आ सकेंगे. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आरक्षक भर्ती घोटाला-2012 मामले में सुनवाई करते हुए आरोपी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की जमानत याचिका मंजूर कर ली. उल्लेखनीय है कि शर्मा पूरे 523 दिनों के बाद जेल से बाहर आएंगे.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!