
प्रश्नकाल में विधायक अपनी ही सरकार की सरकारी योजनाओं पर सवाल और अफसरों की नाफरमानी के मुद्दे उठाते नजर आए। ये सभी विधायक पुलिस अफसरों से ज्यादा खफा दिखे।
उज्जैन के महिदपुर से बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि उन्हीं के इलाके के एक बीज कंपनी के संचालक ने उन्हें धमकी दी है। इस पर शिकायत के बावजूद पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
सागर के सुरखी से बीजेपी विधायक पारुल साहू ने जेसीनगर के टीआई पर आरोप लगाया कि वो महिला अपराधों के प्रति असंवेदनशील हैं और उनपर कार्रवाई करते हुए तुरंत ट्रांसफर कर देना चाहिए।
बीजेपी के कुछ विधायकों ने भू-माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और बिजली कंपनी द्वारा जनता से लूट का मुद्दा भी उठाया।
मुरैना के जौरा से बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने सरकार पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भू माफिया सरकारी नियमों की कमजोरियों का फायदा उठाकर दलित और आदिवासियों को दी जाने वाली जमीन हड़प रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बड़ी संख्या में ऐसे भू-माफिया सक्रिय हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
वहीं सागर के बीजेपी विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि उनके इलाके में बिजली सप्लाई का ठेका लेने वाली एस्सेल कंपनी बिजली के भारी भरकम और झूठे बिल भेजकर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है। बावजूद इसके उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है।