जमानत मांगने आया था बलात्कारी, हाईकोर्ट ने सजा बढ़ा दी

ग्वालियर। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाना उल्टा पड़ गया है। हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर उल्टा सजा बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पूछा है कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए कम सजा मिली है, क्यों न सजा में इजाफा किया जाए। हाईकोर्ट ने यह मामला स्वतः संज्ञान में लिया है।

जिला गुना के आरोन थाना में ज्ञानपुर निवासी बंसी बैरागी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया था। एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने पर विशेष सत्र न्यायालय एससी/एसटी गुना ने आरोपी को आजीवन कारावास (आधे) की सजा सुनाई थी और वह गुना की जेल में बंद है। उसने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई। उसके के अपराध की प्रवृत्ति को देखते हुए आरोपी की जमानत खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान में ले लिया। उसकी सजा बढ़ाने के लिए आरोपी को ही नोटिस जारी कर दिए हैं और जवाब मांगा है। शासन की ओर से शासकीय अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह चौहान ने पैरवी की।

दो तरह से सजा भुगतता है
शासकीय अधिवक्ता भानुप्रताप सिंह चौहान के अनुसार वैसे सुप्रीम कोर्ट के नियम के अनुसार आजीवन कारावास की परिभाषा बदल गई है। अगर किसी आरोपी को आजीवन की सजा सुनाई गई है तो मृत्य के बाद ही वह बाहर आ सकता है। वैसे आजीवन कारावास की सजा प्राप्त व्यक्ति 14 साल ही जेल में रहने के बाद वह रिहा हो सकता है।

गुना कोर्ट ने आजीवन कारावास की आधी सजा सुनाई थी। यानी उसे 7 साल जेल में रहना था, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी सजा बढ़ाने के लिए नोटिस जारी किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!