बेल नहीं जेल चुनेंगे सोनिया-राहुल गांधी

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी बेल नहीं लेंगे। सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं ने बेल लेने की बजाए जरूरत पड़ने पर जेल जाने का मन बनाया है। कांग्रेस पार्टी के लीगल एक्सपर्ट ने भी उन्हें कोर्ट में पेश होने की सलाह दी है। इस मामले में कांग्रेस के दोनों टॉप नेताओं को 19 दिसंबर को दिल्ली के एक कोर्ट में पेश होना है।

19 दिसंबर को कांग्रेस दिखाएगी ताकत?
- सूत्रों के मुताबिक, 19 दिसंबर को सोनिया और राहुल की पेशी को कांग्रेस एक बड़े मौके के तौर पर देख रही है।
- बताया जा रहा है कि इस दिन सोनिया और राहुल 10 जनपथ से पटियाला हाउस कोर्ट तक पैदल मार्च निकाल सकते हैं।
- मार्च में 100 कांग्रेस एमपी (लोकसभा के 45 और राज्यसभा के 67 मेंबर) हिस्सा लेंगे। कांग्रेस शासित राज्यों के 4 सीएम भी शामिल हो सकते हैं।
- इसके लिए राज्यों के सीएम और नेताओं को 24 अकबर रोड दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वार्टर पर होने वाली मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है।

क्या है नेशनल हेराल्ड केस? क्यों पेश होना है सोनिया-राहुल को?
- कांग्रेस नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पहले पार्टी फंड से अखबार नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ रुपए का लोन दिया। बाद में उसकी कीमती प्रॉपर्टी हड़पने के मकसद से उसे महज 50 लाख रुपए में खरीद लिया।
- इस मामले में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ टैक्स चोरी और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी।
- दोनों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया था। हालांकि, दिल्ली हाईकोर्ट ने पेशी से छूट देने की मांग करती पिटीशन सोमवार को खारिज कर दी थी।
- इसके बाद मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। यहां दलीलों के बाद सोनिया-राहुल को कोर्ट ने पेशी से छूट दे दी। अब दोनों से 19 दिसंबर को पेश होने को कहा गया है।
राहुल बोल चुके हैं-राजनीतिक बदला ले रही सरकार
कांग्रेस वाइस प्रेसीडेंट राहुल गांधी पार्लियामेंट में कह चुके हैं, ''यह 100 पर्सेंट राजनीतिक बदला है, जो पीएम ऑफिस की तरफ से लिया जा रहा है। कौन ज्यूडिशियरी को धमका रहा है, यह सब जानते हैं। मुझे ज्यूडिशियरी पर पूरा भरोसा है। आखिर में सच बाहर आ ही जाएगा।''

सोनिया भी कह चुकी हैं-मैं किसी से नहीं डरती
- इस मामले में कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी भी केंद्र सरकार पर निशाने साध चुकी हैं।
- मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या आपको ये बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई लगती है? इस पर उन्होंने कहा- आप (जर्नलिस्ट) तय कीजिए।
- इसके बाद रिपोर्टर ने पूछा था- क्या आप परेशान हैं?
- इस पर सोनिया ने कहा था- मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, मैं किसी से क्यों डरूं? मुझे क्यों परेशान होना चाहिए?

महाराष्ट्र सरकार ने भी दिए जांच के आदेश
- नेशनल हेराल्ड मामले में महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं।
- महाराष्ट्र में आरटीआई के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि मुंबई की जिस जमीन पर नेशनल हेराल्ड का ऑफिस और लाइब्रेरी होनी चाहिए थी उस जगह पर कांग्रेस की बिल्डिंग बनी हुई है।
- इस मामले में एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने खुलासा करते हुए सरकार से मांग की है कि साल 1983 से साल 2005 तक इस मामले में जो भी मंत्री और अधिकारी शामिल है उनके खिलाफ
कार्रवाई की जाए।
- महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि इस मामले में अगर गड़बड़ी पाई गई तो AJL से जमीन वापस ली जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!