मप्र में एक नई दस्यु सुंदरी का उदय

ललित मुद्गल/शिवपुरी। पिछले 10 दिसंबर कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम खैराना से अपहृत हुए सीताराम जाट को पुलिस ने बलारपुर के जंगलो से एक शोर्ट एनकाउंटर में मुक्त करा लिया। साथ ही 5 हजार का ईनामी डकैत को मय हथियार जिंदा पकडने में भी सफलता प्राप्त की है। 

आज शाम को कंट्रोल रूम में आयोजि पत्रकार वार्ता में अपहृत ने पत्रकारो के सवालो के जबाब देते हुए बताया कि इस गैंग का सरगना चंदन गडरिया की गर्लफ्रेंड दस्यु सुंदरी चंदा लात घूसो से मारती थी और पूरे गैंग पर ही उसकी हुकुमत चलती है  और वह जींस टीशर्ट पहनती है और उसकी उम्र 30 साल के आसपास है।

अपहृत सीताराम जाट ने बताया कि इस गिरोह का सरगना कहता था कि मैने रामबाबू गड़रिया से 3 साल की ट्रेंनिग ली है। मुझे बडा गिरौह बनाना है और नाम करना है। अपहृत ने बताया कि गैंग दोनो समय का खाना खाती थी और मुझे एक समय का खाना देते थे। 

प्रेस वार्ता में शिवपुरी एसपी मों.यूसुफ कुर्रेशी ने बताया कि यह गैंग की लोकेशन साईबर द्वारा ट्रेस किया गया है। इस गैंग से मुठभेड आज सुबह बलारपुर के जंगल में गतवाया मोड के पास तालाब के पास पहाड़ी पर हुई। 

इस मुठभेड में दोनो ओर से 25 से 30 राउंड फायर हुए,गैंग को चारो ओर से घेर लिया था इस कारण डकैत के होसल पस्त होने लगे और एक-एक करके डकैत भाग गए और अपहृत सीताराम जाट ने हाथ उठाकर अपने होने की सूचना दी। 

पुलिस ने डकैतो के भागने के बाद मुठभेड स्थल की संर्चिग की तो पास के ही एक गढडे में 5 हजार का ईनामी डकैत राजाराम गडरिया छुपा हुआ था। पुलिस ने इस डकैत से एक 315 बोर की एक बंदूक और जिंदा राउंड के साथ गिर तार करने में सफलता प्राप्त की।

यह है गैंग के सदस्य
शिवपुरी एसपी ने बताया कि इस गैंग में चंदन गड़रिया, मौजा गड़रिया, मोहन गड़रिया, बलबीर गड़रिया, और महिला डकैत चंदा गड़रिया और अन्य सदस्यो की भी जानकारी मिली है। इस गैंग पर 2 बंदूक 12 बोर,और 3 अधिया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!