प्‍लेन क्रैश में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

नई दिल्‍ली:दिल्ली में बीएसएफ का 20 वर्ष पुराना विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप द्वारका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस प्‍लेन क्रैश में मारे गए बीएसएफ के जवानों और पायलटों को बुधवार को सफदरजंग एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बीएसएफ के तमाम आला अधिकारी और शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के शहीद जवानों को सफदरजंग एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जानकारी के अनुसार, जवानों के शव आज परिजनों को सौंपे जाएंगे।

इस दौरान पायलटों के परिवारों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल भी पूछे।  
शहीद पायलट की पत्‍नी ने गृह मंत्री से पूछा कि पायलटों की जान कब तक जाती रहेगी? बीएसएफ को पुराना विमान क्‍यों दिया गया? हालांकि, गृह मंत्री इस दौरान काफी संयत बने रहे और गंभीरता के साथ इन सवालों को सुना।

गौर हो कि दिल्ली से तकनीशियनों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का 20 वर्ष पुराना विमान मंगलवार को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप द्वारका में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें आग लग गयी, जिससे उसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बीएसएफ के तीन अधिकारी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विमान दुर्घटना पर दुख जताया। नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने कहा कि इस दुर्घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि दुर्घटना में मारे गए सभी कर्मियों के परिवारों को सरकार की ओर से आवंटित अन्य धनराशि के अलावा 20-20 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!