भोपाल। बुधवार को एक ऑटो मोबाइल डीलर ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डीलर का नाम रिषभ देव त्रिपाठी पिता अरुणमणि त्रिपाठी (36 साल) है। रिषभ परिवार के साथ ई-4,203 अरेरा कालोनी में रहते थे, जहां बुधवार दोपहर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
हबीबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिषभ ने अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में रिषभ ने चार लोगों पर पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखे नामों के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बच्चों और पत्नी से मांगी माफी
सुसाइड नोट में रिषभ ने पत्नी और बच्चों से माफी मांगते हुए लिखा है कि, कुछ लोग उसे पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। नोट में यह भी लिखा है कि अपने काम के लिए मैंने कुछ सूदखोरों से पैसे लिए थे। काम हो जाने के बाद मैंने पैसे लौटा दिए, इसके बाद भी वे लोग मुझे लगातार पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। मैं उनसे तंग आ गया हूं इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं।
नहाने का कहकर गए थे फिर नहीं लौटे
रिषभ की पत्नी मोनिका त्रिपाठी ने बताया कि, वे अपनी सास उमा के साथ घर के बाहर धूप में बैठी थी। उसी वक्त रिषभ वहां आए और नहाने का बोलकर बाथरूम में चले गए। लगभग आधे घंटे बाद भी जब रिषभ बाहर नहीं आए, तो उन्होंने रिषभ को आवाज लगाई। अंदर से कोई हलचल सुनाई नहीं देने के बाद मोनिका ने अंदर जाकर देखा, तो रिषभ फंदे पर लटक रहे थे। उन्होंने तत्काल रिषभ को फंदे से नीचे उतारा और इसकी सूचना पुलिस को दी।