
पुलिस को घर से मिला सीईओ का सुसाइड नोट
इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जो सीईओ ने अपने बेटे की नोटबुक पर लिखा था। इसमें मात्र तीन लाइन है, जिसमें उन्होंने अपनी इच्छा से आत्महत्या करने और बेटे व पत्नी को परेशान न करने की बात लिखी है। वहीं परिजनों ने इस मामले को साजिश बताया है।
उनका कामकाज अच्छा था
आरोन सीईओ एक अच्छे अधिकारी थे। उनका काम भी बेहतरीन था। उनके जाने से प्रशासन ने एक योग्य अधिकारी खो दिया है। इस मामले की पूरी जांच होगी।
श्रीमन शुक्ला, कलेक्टर