फार्मेसिस्टों के रजिस्ट्रेशन के रिन्यूवल अब आॅन-लाइन

Bhopal Samachar
भोपाल। रजिस्ट्रार फार्मेसी कौन्सिल ने फार्मेसिस्ट के रजिस्ट्रेशन एवं रिन्यूबल को आॅन-लाइन करने का फैसला किया हैं। इस निर्णय में अब रिन्यूबल कराने वाले फार्मेसिस्ट की दिसम्बर 2015 को रजिस्ट्रेशन की अवधि समाप्त हो रही हैं, ऐसे रजिस्ट्रेशन को रिन्यूबल कराने के लिए आॅन-लाइन पर जीवित का प्रमाण पत्र स्वस्थ प्रमाण पत्र स्वयं द्वारा प्रमाणित के साथ जन्मतिथि के प्रमाण के लिए मार्कषीट आॅन-लाइन देना आवष्यक हैं।

फार्मेसिस्ट के न्यू रजिस्ट्रेषन में भी आॅन-लाइन पूर्व की तरह नियम में रहेंगे। कौन्सिल रजिस्ट्रार के इस फैसले से पूर्व में अनुभव के आधार पर पंजीकृत हुए फार्मेसिस्टों के संगठनों में हड़कम्प व्याप्त हैं। एसोसिएषन के माध्यम से कौन्सिल पर दवाब डालकर जन्मतिथि प्रमाण-पत्र को हटाने के लिए दवाब डाल रहे हैं, जिससे जो इस संसार से विदा ले चुके हैं, उनके भी रिन्यूबल आसानी से हो जाए। फिलहाल रजिस्ट्रार का आदेष तुरन्त प्रभावशील हो गया हैं, और 1 जनवरी 2016 से अप्रैल 2016 तक की अवधि में दिसम्बर 2015 को अवधि समाप्त होने वाले फार्मेसिस्ट आॅन-लाइन रिन्यूबल कर सकेंगे। website-www.mppharmacycouncil.nic

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!