भोपाल। राज्य सरकार ने मंगलवार को दो आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया. इन दोनों ही अफसरों का तबादला भाजपा विधायकों की शिकायत के चलते किया गया है.
जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद कमिश्नर वीके बाथम को हटाते हुए मंत्रालय में संसदीय कार्य सचिव बना दिया गया है. साथ ही पंचायत विभाग के सचिव रघुवीर श्रीवास्तव का भी तबादला करते हुए उन्हें जेल विभाग में सचिव बना दिया गया है. इनके इस तबादले पर मंगलवार सुबह ही मुहर लगी है.
विधायकों की शिकायत पर हटाए गए अफसर
सूत्रों के मुताबिक,भाजपा के विधायक दोनों ही आईएएस अफसर की कार्यशैली से बहुत नाराज थे और कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपना विरोध दर्ज करा चुके थे. कुछ दिनों पहले हुई एक बैठक में भाजपा के ही विधायकों ने होशंगाबाद कमिश्नर वीके बाथम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद कमिश्नर को पद से हटाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई.
वहीं पंचायत विभाग के सचिव रघुवीर श्रीवास्तव के तबादले के पीछे की वजह पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव को बताया जा रहा है. मंत्री भार्गव विभाग में हुए कुछ तबादलों के मामले में नियमों को दरकिनार किए जाने की बात पर श्रीवास्तव से खफा थे. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था और श्रीवास्तव को हटाए जाने की मांग रखी थी. जिसके बाद मंगलवार को सचिव का तबादला कर दिया गया.