घूसखोर फॉरेस्ट गार्ड ने रिश्वत को हाथ नहीं लगाया

बुरहानपुर। लोकायुक्त पुलिस ने बुरहानपुर जिले में फॉरेस्ट गार्ड को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. फॉरेस्ट गार्ड ने वन विभाग की जमीन पर बोई गई फसल के नुकसान का मुआवाज दिलवाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार गोपाल राठौर नाम के किसान की शिकायत पर फॉरेस्ट गार्ड शिवसिंह रघुवंशी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया.

गोपाल राठौर ने अपनी शिकायत में कहा था कि तारापाठी में फॉरेस्ट गार्ड शिवसिंह रघुवंशी वन विभाग की जमीन पर बोई गई फसल के नुकसान का मुआवजा दिलवाने के एवज में नौ हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था. दोनों के बीच तीन हजार रुपए में सौदा तय हुआ था, जिसके बाद शिवसिंह ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी थी.

हालांकि, फॉरेस्ट गार्ड को शक था कि वह रिश्वत के मामले में फंस सकता है. इससे बचने के लिए उसने रोशनदान में रुपए रखवाए थे. हालांकि, तस्दीक होने के बाद पुलिस ने शिवसिंह को धरदबोचा. शिवसिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कार्रवाई पूरी होने पर शिवसिंह को जमानत पर रिहा कर दिया गया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!