भोपाल। विगत अनेक वर्षो से संविदा पर कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने समान कार्य समान वेतन और नियमितीकरण की मांग को लेकर म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के अेररा हिल्स स्थित मुख्यालय पर प्रदर्शन कर एनआरएचएम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया की प्रदेश में संविदा पर कार्यरत अधिकारियों /कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । काम नियमित कर्मचारियों से ज्यादा कराया जाता है तथा वेतन नियमित कर्मचारी से आधा दिया जात है । एनआरएचम अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मचारियों की एचआर पालिसी में उल्लेख है कि प्रतिवर्ष दस प्रतिशत की वेतनवृद्वि की जायेगी लेकिन विगत तीन वर्ष हो गये हैं अभी तक वेतन में कोई वृद्वि नहीं की गई है।
जिससे प्रदेश के एक लाख संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में आक्रोश है । नियमित महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को तीस हजार वेतन मिलता है वहीं संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 11400 रूपये वेतन मिलता है और काम का बोझ बढ़ाया जाता है लेकिन वेतन नहीं बढ़ाया जाता है । संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जो पूरे प्रदेश की जनता की स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं उनका स्वास्थ्य बिगड़ने पर ना तो चिकित्सा अवकाश दिया जाता है ना ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति और ना ही महिला चाईल्ड केयर लीव दी जाती है। म.प.्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने चेतावनी दी है कि यदि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया गया तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रदेश व्यापी सभी विभागों के संविदा कर्मचारी अधिकारी विशाल आंदोलन करेंगें।