दमोह। जनपद पंचायत पटेरा में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत किस्त जारी करने के एवज में रिश्वत लेने वाले उपयंत्री मुकेश पांडे का वीडियो सामने आया है.
जनपद पंचायत पटेरा के हितग्राही बशीरुद्दीन खान पिता समसुद्दीन खान ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत एक केस स्वीकृत कराया था। यह राशि तीन किस्तों में बैंक के माध्यम से जारी होती है। उन्होंने बताया कि हर किस्त में भवन की स्थिति का फोटो उपयंत्री के सामने पेश किया जाता है, उसके बाद वह उसकी सीसी जारी करते हैं जब बैंक से रुपया मिलता है।
श्री खान ने बताया कि उपयंत्री मुकेश पांडे द्वारा दो किस्तों में पहले भी उससे राशि मांगी गई थी। इसलिए इस बार वे पूरी तैयारी से गए थे। गुरुवार को अंतिम किस्त के लिए सीसी पर हस्ताक्षर कराने जनपद पंचायत के उपयंत्री मुकेश पांडे के पास पहुंचे, तो वे रिश्वत मांगने लगे। उन्होंने इस बार गलती नहीं की। पूरी कहानी अपने मोबाइल के वीडियो में कैद कर ली और बाद में इसकी शिकायत अधिकारी से की है। वर्तमान में श्री पांडे मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में बतौर उपयंत्री पदस्थ हैं और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उनके पास अतिरिक्त चार्ज है। उनके पास पटेरा, बटियागढ़ और पथरिया जनपद पंचायत का चार्ज है।