मधुबनी/बिहार। भाजपा ने सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. पिछले दिनों कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके लिए कीर्ति ने एक वीडियो क्लिप मीडिया में जारी कर अरुण जेटली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा सीट से सांसद हैं.
इससे पहले भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कीर्ति आजाद को हीरो बताया था. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से कीर्ति आजाद के खिलाफ अपशब्द नहीं कहने की अपील की थी. सिन्हा ने कहा कि कीर्ति आजाद करप्शन के खिलाफ लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात ठीक नहीं है.
ट्वीट कर भाजपा सांसद ने कहा है कि मैं हमेशा न्यूटन के तीसरे नियम की बात करता हूं और बिना वजह कार्रवाई से उल्टा रिएक्शन हो सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि पार्टी विद डिफरेंस अब पार्टी विद डिफरेंसेंज बन गई है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वित्त मंत्री का मुद्दा कानूनी के बजाय राजनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए. बिहारी बाबू ने इशारों में अरुण जेटली से इस्तीफा देने की मांग की है. उन्होंनेे ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक वित्त मंत्री को आडवाणी को फॉलो करते हुए आरोपों से बेदाग बाहर आना चाहिए.
गौरतलब है कि हाल में डीडीसीए में घोटाले को लेकर कीर्ति आजाद ने अरुण जेटली पर निशाना साधा था, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग तेजी से उठने लगी है. अब शत्रुघ्न सिन्हा उनके बचाव में आ गए हैं.