
झारखंड के मंत्री सरयू राय ने ट्वीट कर कहा कि पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी रोकी गई। मंत्री ने अपना परिचय दिया कि हम झारखंड सरकार के मंत्री हैं, लेकिन कर्मचारियों ने मानने से इंकार कर दिया।
Today a NHAI toll plaza near Patna refused my identity as a minister with I Card but minus beacon light.I don't use it&gladly paid toll fee.
Saryu Roy (@roysaryu) December 8, 2015
सरयू राय के अनुसार मेरी गाड़ी में लालबत्ती नहीं लगी थी। टोलकर्मियों ने गाड़ी को रोका और पैसा मांगा। उस पर हमने अपना आई कार्ड दिखाया और कहा कि मैं झारखंड सरकार में मंत्री हूं। लेकिन कर्मियों ने नहीं माना। आखिर हम 200 रुपए जमा कराकर आगे बढ़ गए। इस मामले में मैंने संबंधित मंत्री को मैसेज से जानकारी दे दी है।
मंत्री सरयू राय ने इस मामले पर कहा कि एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेगूसराय गए थे। उन्हें पटना से रांची के लिए ट्रेन पकड़नी थी। मंत्री बनने के बाद भी सरयू राय काफिले के साथ नहीं चलते हैं और न अपनी गाड़ी पर लालबत्ती लगाते हैं। प्रोटोकॉल के तहत मंत्री को टोल टैक्स देने से छूट होती है।