बिजली कर्मियों को तृतीय उच्च वेतनमान देने पर सहमति

जबलपुर: बिजली कर्मियों के लिये तीसरे वेतनमान का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संचालक मण्डल की मीटिंग में इस अहम मुद्दे पर सहमति दे दी गई। कॉर्पोरेट मुख्यालय में कर्मचारी हितों से जुड़े कुछ और भी पहलुओं पर विचार-विमर्श हुआ। संचालक मण्डल की बैठक में सर्वप्रथम पिछली मीटिंग के मिनिट्स के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। इसके बाद कर्मचारी हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को रखा गया। कंपनी के कार्मिकों को तृतीय वेतनमान देने के लिये संचालक मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई। संचालक मण्डल की बैठक के पूर्व आॅडिट कमेटी की बैठक भी संपन्न हुई, जिसमें आॅडिट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में कंपनी के संचालक के रूप में पीएमसी के एमडी संजय शुक्ल, वितरण कंपनी के एमडी मुकेशचंद गुप्ता, सलाहकार यशवंत कुमार, उपसचिव पीके चतुर्वेदी, आईआईआईटी प्रोफेसर अपराजिता ओझा, कमर्शियल डायरेक्टर एके पाण्डेय, डायरेक्टर (टेक्निकल) एसके यादव तथा काॅर्पोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!