भोपाल। मप्र स्टेट को-आॅपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल और संबद्ध दुग्ध संघों के अंतर्गत सीधी भर्ती व सीधी भर्ती-बैकलॉग के 279 विभिन्न पदों पर चयन परीक्षा 21 फरवरी को होगी।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी आखिरी तारीख 24 जनवरी है। आवेदक अपने फॉर्म में 29 जनवरी तक संशोधन करा सकेंगे। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी।
पहले और दूसरे श्रेणी के पदों के लिए परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे रहेगा। वहीं तीसरी श्रेणी के पदों के लिए परीक्षा का समय दोपहर 2 से 4 बजे रहेगा। परीक्षा भोपाल सहित प्रदेश के कुल बारह शहरों में होगी।