अब घर बैठे कीजिए प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री

भोपाल। अब आप जमीन, मकान, फ्लैट्स की रजिस्ट्री घर बैठे ही कर सकेंगे। इसके लिए आम लोगों को कम्प्यूटर एक्सपर्ट ट्रेनिंग देंगे। 15 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए 50 लोगों का बैच तैयार किया जाएगा। इसके लिए लोगों का चयन पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर किया जाएगा। 

एक घंटे के ट्रेनिंग प्रोग्राम में ई-रजिस्ट्री करने के तरीके की जानकारी दी जाएगी। रजिस्ट्री की डीड कैसे लिखना है, इसका ड्राफ्ट भी पंजीयन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ड्राफ्ट को देखकर कोई भी व्यक्ति आसानी से रजिस्ट्री कर सकेगा। जिस तरह लोग अपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन कर रेल टिकट बनाते हैं उसी तरह वे ई-रजिस्ट्री कर सकेंगे। 

विभाग के अफसरों का कहना है कि नई व्यवस्था से जहां लोगों को सर्विस प्रोवाइडर के पास नहीं जाना होगा। इसके लिए लोगों को भारत भवन, रवींद्र भवन, आईएसबीटी समेत अन्य जगहों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। 

डीआईजी पंजीयन एवं मुद्रांक राजीव जैन का कहना है कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। जैन का कहना है कि विभाग की वेबसाइट www.mpigr.gov.in पर यूजर आईडी बनाना होगा। यहां पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने पर यह प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });