भोपाल। व्यापमं मामले के सबसे बड़े आरोपी और पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा आखिरकार जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से बाहर आते ही उनके समर्थकों ने उनका जोरशोर से स्वागत किया।
व्यापमं मामले में फंसने के बावजूद इस भाजपा नेता का कितना दबदबा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उन्होंने रविवार रात को जिस सड़क का भूमिपूजन किया था, वो सड़क सुबह तक पूरी बनकर तैयार भी हो गई. दरअसल, जेल से छूटने के बाद लक्ष्मीकांत शर्मा विदिशा, लटेरी और फिर सिरोंज गए थे. सिरोंज पहुंचने पर उन्होंने यहां रात में एक सड़क का भूमिपूजन किया था.
जब लोगों की सोमवार सुबह आंख खुली तो उन्होंने पाया कि गड्ढों से भरी सड़क पूरी तरह नए सिरे से बनकर तैयार हो चुकी है. इतनी तेजी से हुए इस सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं. लोगों का कहना है कि उनके इलाके में इससे पहले इतनी तेजी से सड़क तो क्या कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं किया गया है.