नईदिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी नए साल का जश्न भारत में नहीं मनाएंगे बल्कि वह न्यू ईयर की शाम यूरोप में बिताएंगे. यह पहली बार है जब राहुल ने अपने विदेश दौरे का खुलासा किया है. वरना अभी तक उनके विदेश दौरे की जानकारी किसी को नहीं होती जिसकी वजह से बीजेपी समेत अन्य विपक्षी दलों को कांग्रेस पर हमला करने का मौका मिल जाता था.
राहुल ने यह खुलासा ट्विटर के माध्यम से दी है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया है कि वो कुछ दिनों के लिए यूरोप जा रहे हैं. उन्होंने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं भी दी हैं. उन्होंने कहा की उम्मीद है कि नया साल आपके लिए उमंग और खुशियां लेकर आये.