![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgSjEhI7KRnYiCCwn55EmIfM8BR-gjGH3y1EArcCjzsnRQh9Y47J7OUEqk_-zJNoequ-iIUjGkuH-_xs5lNSQg3U6sT-PInWEBcqI1SL__wHPYUElP1_WGCXSKdAbgglFPmNUSfYk6KzQg/s320/55.png)
आज दिये बयान मे पिडिता ने बताया कि उसके साथ कुछ भी नही हुआ मैने किसी के बहकावे मे आकर पुलिस मे विजय सहारे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस मे उक्त नाबालिग युवती ने 2 वकिलों के नाम भी बताये हैं जिन्होने उसे शिकायत करने के लिये उत्प्रेरित किया था। यह उल्लेखनीय है कि इसी युवती ने 1 वर्ष पहले एक युवक के साथ शादी रचा ली थी बाद में नाबालिग होना बताकर उससे संबंध तोड दिये थे तथा उस पर बलात्कार करने का आरोप भी लगाया था, जिसमें बाद में समझौता भी हो गया था। इन घटनाक्रमों से ऐसा लगता है कि यह युवती इसी तरह की झुठी शिकायत करके लोगों को फंसाती रहती है इसके साथ इसके मां.बाप भी शामिल हैं।