खंडवा। जिले में किसानों की आत्महत्या करने की कोशिश के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब पंधाना के बरखेडी गांव में एक किसान ने कम मुआवजा मिलने पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसे फिलहाल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरसअल, जिले के पंधाना में रहने वाले किसान अर्जुन सिंह ने अपने साढ़े सात एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी, जो सूखे के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी. फसल के सरकारी सर्वे के बाद किसान को महज 8 हजार रुपए ही मुआवजा मिला.
परिजनों ने बताया कि फसल मुआवजा की राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान मिलने पर किसान निराश हो गया. वहीं, किसान अर्जुन सिंह पर लाखों का कर्ज है. जिससे परेशान होकर उसने अपने खेत में चुपचाप जहर पी लिया और अचेत होकर गिर पड़ा.
किसान की हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद एक-दो लोग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल, पंधाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.