झाबुआ। लाबरिया में एक सरकारी विभाग में कार्यरत करीब 90 कर्मचारियों के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण का संकट उठ खड़ा हुआ है. वो भी सिर्फ संबंधित विभाग की गलती की वजह से.
लाबरिया जल संसाधन विभाग को कुछ महीनों पहले झाबुआ डिवीजन में मिला दिया गया था. इसके बाद से लाबरिया जलसंसाधन के माही परियोजना में कार्यरत 90 कर्मचारी भी इस विभाग के अधीन हो गए. इसके बाद से ही इन कर्मचारियों की मुश्किलें शुरू हो गईं. विभाग स्थांतरित होने के बाद से ही उन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. इस परेशानी को लेकर उन्होंने कई बार अपने आला अधिकारियों से भी बात की. लेकिन हमेशा उन्हें महज आश्वासन दे कर लौटा दिया गया.
कोई कार्रवाई नहीं होती देख आखिरकार कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जल संसाधन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने अपने गले में तख्तियां डालकर वेतन की मांग की.
कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीनों तक सब जगह से वेतन के बदले आश्वासन मिलने से अब उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट आ गया है. ऐसी स्थिति में अब जब तक उनकी समस्या का हल नहीं निकल जाता तब तक वो इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.