![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhXPNi4YohZh4QiGDYN3iY50F5TvzzNe3CfYPX0VZ7Q8QkDJR_FvkfVzGzSggA-i5LCEn40gqMITt6cEgXACqZNZV1IrfV2QNLMPAg7ew9kC6-CSPydQTKoTFevhDgyuRHxkbi3tQ3hLRc/s320/55.png)
पिपलानी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक छूरी, चोरी के 13 मोबाइल और चांदी के कुछ आभूषण बरामद हुए. आरोपियों की पहचान दीपक उर्फ बंटी और गोपाल विश्वकर्मा के रूप में हुई है. इन दोनों ही आरोपियों को पुराने शहर के नामी बदमाशों की फेहरिस्त में शुमार किया जाता है.
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि अपनी गर्लफ्रेंड के महंगे शौक को पूरा करने के चक्कर में उन्होंने चोरी का काम शुरू किया. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल पर बड़ा जश्न मनाने के लिए उन्होंने लगातार कई लूट को अंजाम दिया. ताकि न्यू ईयर के जश्न में कोई कमी न आए.
गोविंदपुरा पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर शहर में हुई लूट और चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है. जिसके चलते गर्लफ्रेंड के चक्कर में लुटेरे बनें इन आरोपियों को अब नया साल सलाखों के पीछे ही मनाना पड़ेगा.