
कैसा होता है पेन पिस्टल
पेन पिस्टल को अपराध की दुनिया में काफी अचूक हथियार माना जाता है। अमूमन अपराधी इसका उपयोग भीड़भाड़ वाले इलाके में ऑबजेक्टस को हिट करने के लिए करते हैं। देखने में यह पिस्टल भले ही पेन सरीखा होता है, लेकिन बड़ी आसानी से किसी की जान ले सकता है। पेन पिस्टल का वजन 50 से 70 ग्राम के बीच होता है। इस पिस्टल में 7.65 मिलीमीटर की बुलेट को लगाया जाता है। पेन पिस्टल की मारक क्षमता 10 मीटर होती है, जो कि किसी भी व्यक्ति की जान लेने के लिए काफी होता है।