पटना। बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर से पांच युवकों को हथियार के साथ धर दबोचा है। पकड़े गए अपराधी आर्म्स सप्लायर हैं, जो कि हथियार की डिलिवरी करने आए थे। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पेन पिस्टल के अलावा 7.65 एमएम का पिस्टल भी बरामद किया है। एसटीएफ के एसपी ने बताया कि पकड़ा गया पेन पिस्टल काफी खतरनाक होता है। अगर इससे 10 मीटर की रेंज से फायर किया जाए तो आदमी के बचने की संभावना न के बराबर होती है। अपराधी ज्यादातर इसका उपयोग भीड़ भाड़ वाले इलाके में करते हैं।
कैसा होता है पेन पिस्टल
पेन पिस्टल को अपराध की दुनिया में काफी अचूक हथियार माना जाता है। अमूमन अपराधी इसका उपयोग भीड़भाड़ वाले इलाके में ऑबजेक्टस को हिट करने के लिए करते हैं। देखने में यह पिस्टल भले ही पेन सरीखा होता है, लेकिन बड़ी आसानी से किसी की जान ले सकता है। पेन पिस्टल का वजन 50 से 70 ग्राम के बीच होता है। इस पिस्टल में 7.65 मिलीमीटर की बुलेट को लगाया जाता है। पेन पिस्टल की मारक क्षमता 10 मीटर होती है, जो कि किसी भी व्यक्ति की जान लेने के लिए काफी होता है।