धनबाद। देवघर में चलती ट्रेन में नाबालिग से मिलिट्री के तीन जवानों द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मधेपुरा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर पीड़िता और एक आरोपी को उतारा गया. आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार दोपहर की है. हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-लुधियाना एक्सप्रेस में रविवार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर हावड़ा की एक नाबालिग लड़की सवार हुई. बताया जा रहा है कि ट्रेन खुलने की हड़बड़ाहट में वह गलती से मिलिट्री जवानों के लिए आरक्षित बोगी में चढ़ गई. लड़की के बोगी में चढ़ने के बाद वहां मौजूद मिलिट्री के तीन जवानों ने उसके साथ छेड़खानी की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.
रेलवे पुलिस को इसकी सूचना व्हाट्स एप पर मिली. इसके बाद मधेपुरा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर पीड़िता को उतारा गया. साथ ही दुष्कर्म के एक आरोपी को भी स्टेशन पर उतार कर हिरासत में ले लिया गया. आरोपी ने अपना अपराध पुलिस के सामने कबूल कर लिया है.
पीड़िता के नाबालिग होने के कारण इस मामले में पुलिस अधिक सजग है और अभी कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल मामले की छानबीन चल रही है.