BU: मजाक बन गए सेमेस्टर EXAM

Bhopal Samachar
भोपाल। बरकतउल्ला विवि (बीयू) की सेमेस्टर परीक्षाओं में आए दिन गड़बड़ियां हो रही हैं। आलम यह है कि कभी एक दिन पहले परीक्षा स्थगित की जा रही है तो कभी टाइम टेबल में बदलाव हो रहा है। यही नहीं, सेमेस्टर परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों में भी गड़बड़ियां सामने आई हैं। इससे जहां परीक्षार्थी परेशान हैं, वहीं बीयू की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बीयू प्रबंधन ने अधूरी तैयारियों के साथ शिक्षण सत्र पूरा करने के लिए परीक्षाएं शुरू कर दीं, इसी कारण यह स्थिति बनी है। बीयू के परीक्षा नियंत्रक शैलेंद्र जैन का कहना है कि परीक्षाओं के दौरान कभी कोई दिक्कत आ जाने के कारण ही टाइम टेबल बदला जाता है। इस दौरान विद्यार्थियों की परेशानियों को भी ध्यान रखा जाता है।

गलतियां कैसी-कैसी
बीयू ने मंगलवार से शुरू होने वाली एमडीएस सप्लीमेंट्री परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। जबकि 14 दिसंबर को मार्केटिंग मैनेजमेंट के पेपर में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछ लिए थे। परीक्षार्थियों ने जब हंगामा किया तो विवि ने परीक्षा स्थगित कर दी। अभी भी इसकी नई तारीख जारी नहीं हुई है। वहीं 11 दिसंबर को बीबीए मैनेजमेंट का पेपर मिसप्रिंट आया था, जिसके बाद फोटो कॉपी कराकर परीक्षा कराई गई थी।

इनके बदले टाइम टेबल
बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर नियमित, प्राइवेट और एटीकेटी की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 4 जनवरी को और 29 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 7 जनवरी को होगी। जबकि बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर प्राइवेट, नियमित और एटीकेटी की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 12 जनवरी को होगी। वहीं बीए फर्स्ट सेमेस्टर की 22 दिसंबर को होने वाली परीक्षा 11 जनवरी को होगी। उधर, विवि के सभी पाठ्यक्रमों की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। इसमें 50 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!