केजरीवाल ने मोदी को कायर बताया | CBI RAID

Bhopal Samachar
दिल्‍ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई है. केजरीवाल ने टि्वटर पर लिखा, "सीबीआई ने मेरे कार्यालय पर छापेमारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मुझसे राजनीति लड़ाई नहीं लड़ पाए तो इस कायरता पर उतर आए."

हालांकि, सीबीआई ने अपने सफाई में कहा कि अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर छापा नहीं मारा गया है. सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर छापा मारा गया है.

इससे पहले सीबीआई छापे की जानकारी खुद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी. अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में इस कार्रवाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मोदी मुझसे राजनीतिक लड़ाई नहीं लड़ पाए तो इस तरह की कायरता पर उतरे.

दरअसल, सीबीआई ने छापे के बाद दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दफ्तर सील कर दिया गया है. किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को मुख्‍यमंत्री दफ्तर के अंदर और बाहर आने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
इधर, मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई छापे से डराकर ईमानदार राजनीति को रोकने की कोशिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. जनता सच के साथ है और वे सफल नहीं हो सकेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री का दफ्तर दिल्ली सचिवालय में है. फिलहाल इस छापामारी की वजह का पता नहीं चल पाया है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!