भोपाल। व्यापमं घोटाले की छानबीन कर रही सीबीआई को मिली नई एक्सेल शीट की पड़ताल से कई नए नामों के खुलासा होने की संभावना बढ़ गई है। घोटाले के आरोपी नितिन महेंद्रा से जुड़े ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके पास महेंद्रा का नंबर दो का पैसा हो सकता है।
व्यापमं मामले की प्रारंभिक जांच करने वाली इंदौर क्राइम ब्रांच भी सीबीआई के निशाने पर आ गई है। बताया जाता है कि व्हिसिल ब्लोअर प्रशांत पांडे ने पांच घंटे की पूछताछ के दौरान सीबीआई को कई दस्तावेज सौंपे हैं। सीबीआई को हाल ही में 8-10 नई एक्सेल शीट भी सौंपी गई, जिनकी पड़ताल भी चल रही है।
पूर्व में सौंपी गई हार्ड डिस्क की छानबीन में भी कुछ नए नाम सामने आने की संभावना जताई गई है। इनमें भोपाल और इंदौर के कुछ बिल्डर, अफसर और राजनीति से जुड़े कुछ लोगों के नाम हो सकते हैं। घोटाले के दौरान इन लोगों का महेंद्रा से संपर्क था। ऐसा माना जा रहा है कि इनके जरिए महेंद्रा ने अपनी काली कमाई का निवेश किया, जिसकी जांच होना बाकी है।
हार्ड डिस्क का ब्योरा
सीबीआई को पांडे ने हार्ड डिस्क का ब्योरा भी सौंपा। इसमें हार्ड डिस्क कब जब्त हुई उसका सीरियल नंबर और कम्प्यूटर का सीरियल नंबर भी मौजूद है। इसके अलावा पांडे ने उनके खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी भी दी। हार्डडिस्क में की गई छेड़छाड़ के संदर्भ में सीबीआई अपने साइबर विशेषज्ञों की मदद से साक्ष्य जुटाने में लगी है।
तलब होंगे अफसर
इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा जांच के दौरान अपनाई गई प्रक्रिया भी कसौटी पर है। इस मामले को लेकर सीबीआई जल्द ही कई अफसरों को पूछताछ के लिए भी तलब कर सकती है। नई एक्सेल शीट को रिकार्ड पर लेने की कार्रवाई चल रही है। संभव है कि इसके बाद सीबीआई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे। घोटाले की सीबीआई जांच के ढाई महीने बाद सितंबर अंत में इस जांच एजेंसी ने घोटाले से जुड़े विभिन्न् 40 ठिकानों पर एक साथ छापामारी कर मामले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे।