CCTV कैमरे लगा बहू पर नजर रखते थे: FIR दर्ज

Bhopal Samachar
ग्वालियर। घर में सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहू की निजता भंग करने पर माधवगंज थाना पुलिस ने ससुर, जेठ व नंद के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया गया है। यह मामला दर्ज होने के बाद सवाल उठता है कि क्या महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं? इस मामले में गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी वकील है। उन्हीं ने प्रॉपर्टी विवाद को लेकार छोटे भाई की पत्नी के खिलाफ झूठी शिकायतें करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में परिवाद दायर किया था।

टीआई थाना माधवगंज संजीवनयन शर्मा ने बताया कि काफी समय से पिछाड़ी ड्योंड़ी में रहने वाले दीपक सक्सेना के घर में सीसीसीटीवी लगाए जाने पर परिवार में विवाद चल रहा था। छोटे भाई की पत्नी ने लगभग छह माह पूर्व इसकी शिकायत की थी, लेकिन उस समय बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया है। आरोपी पक्ष ने सीसीटीवी कैमरे का हटाने का भरोसा दिलाया था लेकिन कैमरे हटाने की बजाए दीपक सक्सेना ने कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया।

न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद घर में सीसीटीवी कैमरा लगाने को गलत माना। कोर्ट ने पुलिस को विपिन, दीपक और ममता जौहरी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए। न्यायालय के आदेश पर माधवगंज थाना पुलिस ने सोमवार की रात को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

सीसीटीवी कैमरे का दुरुपयोग
घर के ही लोगों की निगरानी के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरे लगाने के पीछे आरोपी पक्ष ने पूर्व में थाने में हुई शिकायत पर कहना था कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन सवाल उठता है कि ये सीसीटीवी कैमरों का दुरुपयोग तो नहीं? क्या अब घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!