इंदौर। सरकार ने इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे को सस्पेंड कर दिया है. किशोर शिंदे को तीन दिन पहले रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. दरअसल, स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट से जुड़े एक मामले की शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में की गई थी. इस शिकायत की जांच का जिम्मा डीआईओ किशोर शिंदे को सौंपा गया था.
प्राचार्य ने अपनी शिकायत में बताया था कि किशोर शिंदे ने उनसे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसमें 30 हजार रुपए की राशि वह पहले दे चुके थे. रिश्वत की दूसरी किस्त लेते हुए उसे लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों धरदबोचा.
डीईओ एमवाय अस्पताल के सामने स्थित फ्लैट पर ही रिश्वत की राशि ले रहा था. रिश्वत की राशि लेते ही इशारा होने पर निरीक्षक युवराज सिंह चौहान और महेश सुनैय्या ने डीईओ को धरदबोचा था.
आरोपी डीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद शासन ने डीईओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं.