अप्रैल माह में EPS 95 का प्रांतीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी

भोपाल: कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1995 (ई.पी.एस. 95) का प्रांतीय सम्मेलन अप्रैल 2015 में भोपाल में सम्पन्न होगा। सम्मेलन के एक दिन पूर्व कर्मचारी पेंशन योजना 1995 राष्ट्रीय समन्वय समिति की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न होगी। यह जानकारी कर्मचारी पेंशन योजना मध्यप्रदेश इकाई के प्रभारी चन्द्रशेखर परसाई ने दी। 

आज एम.पी.एग्रो कर्मचारी संघ के कार्यालय में सम्पन्न बैठक में प्रत्येक जिले में ई.पी.एस. 95 की जिला ईकाई गठित करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि देश के 12 करोड़ कर्मचारियों, मजदूरों, कामगारों, निर्माण श्रमिकों, माल्स के वर्कर, पैट्रोल पम्प वर्कर आदि के लिए 16 नवम्बर 1995 से कर्मचारी भविष्य निधि पेंशन योजना लागू की गयी थी जिसमें पिछले 20 वर्षो से कोई वृद्धि नहीं की गयी है। सेवानिवृत्त कर्मचारी अभी भी रूपये 500/- से भी कम पेंशन प्रतिमाह प्राप्त कर रहे हैं। राज्यसभा द्वारा वर्ष 2012 में गठित भगत सिंह कोशीयारी कमेटी ने 29 अगस्त 2013 में अपना प्रतिवेदन दिया था जिसे राज्यसभा के पटल पर 3 सितंबर 2013 को रखा गया था। कोशीयारी कमेटी ने न्यूनतम पेंशन 3000/- रूपये एवं उसपर महंगाई भत्ता रूपये 3000/- अर्थात रूपये 6000/- न्यूनतम पेंशन देने की अनुशंसा की थी। कोशीयारी कमेटी की अनुशंसाऐं लागू करने की ई.पी.एस. 95 मध्यप्रदेश इकाई मांग करती है। 

ई.पी.एस. 95 मध्यप्रदे्रश के पदाधिकारियों ने पूरे प्रदेश का दौरा करने का भी आज निर्णय लिया। अभी समिति के पदाधिकारी ग्वालियर एवं सीहोर का दौरा कर चुके हैं। आज की बैठक में अजय श्रीवास्तव, हेमन्त कपूर, रमेश राठौर, श्याम सुन्दर शर्मा, श्रीमती लाता संतानी, भानुप्रताप सिंह, एस.एन.मुखर्जी, लियाकत खान, श्रीराम माहेश्वरी, रिषी ल्यूटेल, जगन्नाथ भगौरे आदि कर्मचारी नेता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

भवदीय
(चन्द्रशेखर परसाई)
प्रभारी ई.पी.एस. 95 मध्यप्रदेश
दिनांक: 10.12.2015

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });