भोपाल। राजधानी भोपाल मे इस साल पहली बार सास को प्रताड़ित करने के मामले में बहू पर एफआईआर दर्ज हुई. ऐशबाग थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला हाजरा बी की शिकायत पर बहू तरन्नूम के खिलाफ भरण पोषण अधिनियम के तहत यह केस दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि उमराव दुल्हे में रहने वाली तरन्नूम अपनी सास को समय पर खाना नहीं देती. साथ ही सास को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है. सीएसपी सलीम खान का कहना है कि थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेगी.
सीएसपी के मुताबिक, सभी पहलूओं की तफ्तीश और बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. दरअसल, बुजुर्ग माता पिता के लिए भरण पोषण अधिनियम बनाया गया है. राजधानी में इस साल अब तक इस तरह का कोई मामला नहीं आया था. साल के आखिरी महीने में पहली बार इस अधिनियम के तहत कोई केस दर्ज किया गया है.