GUJARATI SCHOOL: पीड़िता को ही बेदखल कर दिया

इंदौर। गुजराती स्कूल प्रबंधन ने छेड़छाड़ का शिकार हुई छात्रा की मदद करने के बजाय उसी पर पाबंदी लगा दी। उसे स्कूल आने पर रोक लगा दी गई। छेड़छाड़ सीनियर छात्र ने क्लास में घुसकर नौंवी की छात्रा से की। उससे अश्लील हरकत की और भाग गया। परिजन छात्रा को लेकर लसूड़िया थाने पहुंचे, जहां केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।

टीआई आरडी कानवा के मुताबिक जेल रोड पर रहने वाली नौंवी की छात्रा गुजराती स्कूल में पढ़ती है। 2 दिसंबर की सुबह सवा 9 बजे असेंबली हॉल में स्कूल का कार्यक्रम चल रहा था। छात्रा का पेट दर्द हुआ तो वह अपनी क्लास में जाकर बैठ गई। वह अकेली थी। तभी एक सीनियर मुंह पर रूमाल बांधकर आया और उससे अश्लील हरकत करने लगा। छात्रा चीखी तो वह भाग गया।

चीख सुनकर स्कूल के अन्य बच्चे इकट्ठा हो गए। छात्रा ने स्कूल प्रबंधन को मामला बताया। प्रबंधन ने कार्रवाई या पुलिस शिकायत करने के बजाय पीड़िता को अनसुना कर दिया। तब छात्रा ने घर जाकर परिजन को घटना बताई।

सीसीटीवी खंगालने से भी एतराज
परिजन स्कूल की प्रिंसिपल से मिले। उन्होंने मदद मांगी और कहा कि उस लड़के की जानकारी निकालकर कार्रवाई की जाए, लेकिन उन्हें लड़के की पहचान होने से इंकार कर दिया। तब परिजन ने सलाह दी कि सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग खंगाली जाए तो आरोपी का पता चल जाएगा। प्रबंधन ने इस बात को भी अनसुना कर दिया।

क्या वो गुनहगार है जो पाबंदी लगा दी?
पीड़िता व उसके परिजन की बार-बार शिकायत के बावजूद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की। लेकिन, प्रबंधन ने गुहार लगाने वाली छात्रा को ही स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी। परिजन का सवाल है कि आखिर गुनाहगार कौन है? छेड़छाड़ करने वाला छात्र है या फिर अश्लील हरकत की शिकार हुई बेटी, जो उसके स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी गई।

सीसीटीवी कैमरे नहीं दे पाए, छात्र की तलाश जारी
लसूड़िया पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता के परिजन को स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई का आश्वासन नहीं मिला तो वे शनिवार को थाने आए। उनकी शिकायत पर अज्ञात लड़के के खिलाफ केस दर्ज किया है। छात्र की पहचान के लिए स्कूल से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मंगाए है, लेकिन अब तक प्रबंधन ने उपलब्ध नहीं कराए। आरोपी छात्र की तलाश जारी है वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!