
यहां बता दें कि राज्य सरकार ने जनवरी में शशि कर्णावत को बर्खास्त करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। तभी से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा। सस्पेंड आईएएस कर्णावत ने मंडला में सीईओ रहते खरीदी में गड़बड़ी की थी। वे 27 माह से सस्पेंड चल रही हैं और बुधवार को ही शासन ने उन्हें छह माह के लिए और सस्पेंड कर दिया।
आईपीएस मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार: 2011 बैच के आईपीएस अफसर सौरभ मिश्रा का त्याग पत्र गृह मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। पीएचक्यू में एआईजी (सीआईडी) के पद पर पदस्थ मिश्रा ने आईएएस में चयन के कारण इस्तीफा दिया है।