गैर राप्रसे से IAS अवार्ड के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण

भोपाल। 'यदि आपका चयन आईएएस के लिए हो जाता है तो सबसे पहले आपकी प्राथमिकता क्या होगी।' ऐसे ही कुछ सवाल मंगलवार को मंत्रालय में यूपीएससी सदस्य डॉ. एचसी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई गैर राप्रसे से आईएएस अवार्ड के इंटरव्यू में पूछे गए।

इंटरव्यू में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा, केंद्रीय संयुक्त सचिव श्रीमती सुनैना रे एवं दीपक कुमार और कार्मिक सचिव रश्मि अरूण शमी ने भी गैर राप्रसे अधिकारियों से सवाल पूछे। सुबह 10.30 से शाम 5.30 तक चार पदों के लिए 20 गैर राप्रसे अधिकारियों के इंटरव्यू हुए।

हर अधिकारी से 15 से 20 मिनट के बीच सवाल पूछे गए। इस दौरान उनकी वाकपटुता, प्रशासनिक दक्षता पर ज्यादा जोर दिया गया। सवालों पर अफसरों के लड़खड़ाने पर केंद्रीय संयुक्त सचिव दीपक कुमार ने यह तक पूछ लिया कि अच्छे से तैयारी करके नहीं आए हैं क्या।

इनका हुआ इंटरव्यू
इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक अक्षय श्रीवास्तव, महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह के ओएसडी विशाल नाडकर्णी, महिला एवं बाल विकास की संयुक्त संचालक प्रज्ञा अवस्थी, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी वर्तमान में जीएडी में उप सचिव के पद पर पदस्थ अमिताभ अवस्थी, महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक संध्या व्यास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति संयुक्त संचालक एचएस परमार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के उप संचालक बीके चंदेल, वित्त विभाग के उप सचिव मनोज श्रीवास्तव, वित्त विभाग की उप सचिव श्रीमती मंजू शर्मा, वित्त विभाग के उप सचिव अदीति कुमार त्रिपाठी, पीएचई के अधीक्षण यंत्री एनपी मालवीय, जनसंपर्क के अपर संचालक सुरेश गुप्ता, जेल विभाग के संजय गुप्ता, आबकारी सहायक आयुक्त राघवेंद्र उपाध्याय, तकनीकी शिक्षा मंत्री उमाशंकर गुप्ता के ओएसडी शमीमउद्दीन, तकनीकी शिक्षा विभाग के उप संचालक जीएन अग्रवाल, पंजीयन विभाग के सहायक महानिरीक्षक श्रीकांत पांडे, खादी एवं ग्रामोद्योग के संयुक्त संचालक सूरज सिंह सिकरवार, नगरीय प्रशासन के संयुक्त संचालक राजीव निगम और तकनीकी शिक्षा विभाग उप संचालक देवेंद्र कुमार व्यास के नाम शामिल हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!