भोपाल। अपने जूनियर अधिकारी आरके श्रोती से रिश्वत मांगने के आरोप में फंसे आईएएस अफसर जेएन मालपानी की जांच जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने पूरी कर ली है। साथ ही उसे बुधवार को सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। पड़ताल में दोनों अधिकारियों के बीच लेन-देन की बातचीत के ऑडियो टेप में आवाज की पुष्टि हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही दोनों पर कार्रवाई कर सकती है। जब यह टेप सामने आया था, तब मालपानी आदिवासी कल्याण विभाग के कमिश्नर थे और श्रोती इसी विभाग में बड़वानी में सहायक आयुक्त पदस्थ हैं।
रिपोर्ट में सामने आया है कि मालपानी ने अपनी सफाई में यह तो माना है कि आवाज तो उनकी है, लेकिन यह भी कहा कि उसमें कांट-छांट करने के साथ तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। दूसरी तरफ ऑडियो टेप की श्रोती ने अपनी आवाज की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह उनकी ही आवाज है। साथ ही कहा कि वे दीपावली के समय राशि की डिमांड रख रहे थे।