घूसखोर IAS जेएल मालपानी सस्पेंड

भोपाल। अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के तत्कालीन आयुक्त जेएन मालपानी और सहायक आयुक्त को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल मालपानी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमे वह सहायक आयुक्त आरके श्रोती से रिश्वत की मांग कर रहे थे। एसीएस राधेश्याम जुलानिया इस मामले की जांच कर रहे थे। सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में मालपानी का मुख्‍यालय मंत्रालय भोपाल रहेगा।

आदिम जाति कल्याण विभाग में पदस्थ आईएएस अफसर जेएन मालपानी का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालपानी को हटाने के निर्देष दिए थे। मालपानी पर अपने अधीनस्थ से रिश्वत मांगे जाने के आरोप है। मामले के सामने आने के बाद सीएम हाउस में मुख्यमंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव राधेश्याम जुलानिया से चर्चा की थी और मालपानी को पद से हटाते हुए जांच का जिम्मा अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया को सौंप दिया था। 

राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन पाने वाला यह अधिकारी इस ऑडियो क्लिपिंग में कथित तौर पर जिलों को जारी बजट आवंटन के संदर्भ में अपनी बात कहते हुई सुनाई दे रहा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बातचीत में अधिकारियों को यह कहते सुना गया है कि, ‘ ‘फोन आपको लगाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगाना पड़ रहा है, आप यहां आओगे या नहीं आओगे। यदि अकेले-अकेले खाओगे तो बदहजमी हो जाएगी.’

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });