पुणे। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में देश की प्रतिष्ठित साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के पुणे स्थित कैंपस में महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार महिला कंपनी की कैंटीन में कैशियर का काम करती थी। इतने प्रतिष्ठित संस्थान के कैंपस में दिनदहाड़े बलात्कार की इस घटना ने संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार जिस महिला के साथ बलात्कार हुआ वह इन्फोसिस के पुणे कैंपस में स्थित कैंटीन में काम करती थी। बताया जाता है बीते रविवार को जिस समय कैंटीन में भीड़ भाड़ कम थी तब दो लोगों ने इसका फायदा उठाकर महिला से बलात्कार किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
मामला सामने आने के बाद कैंपस में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने कैंपस पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए और उसे मेडिकल के लिए भेज दिया। मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जल्द ही दोनों आरोपियों की पहचान कर ली।
दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला हाइप्रोफाइल संस्थान से जुड़ा होने के कारण पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। हालांकि अभी पकड़े गए आरोपियों के बारे में यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वह संस्थान के ही कर्मचारी थे या किसी काम से वहां आए थे।