भोपाल। राज्य शासन ने भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारी की पद-स्थापना के आदेश जारी किए हैं। इनमें श्री स्वर्ण सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय और श्री आर.के. गर्ग अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सामुदायिक पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।