ISIS कभी भारतीय मुलसमानों को नहीं बहका सकेगा: गृह मंत्री

नईदिल्ली। दुनियाभर में बर्बर आतंकी संगठन आईएसआईएस के फैलते जाल के बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दो टूक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन देश में कभी अपने पांव नहीं फैला सकेगा. सिंह ने कहा कि ISIS कभी भारतीय मुलसमानों को नहीं बहका सकेगा. 

मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘तालीम की ताकत’ में गृह मंत्री ने कहा, 'दुनिया में आजकल आईएस की खूब चर्चा हो रही है. मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि आईएस ने यह कर दिया, वह कर दिया. सीरिया में हमले हो रहे हैं, तमाम चीजें हो रही हैं, लेकिन गृह मंत्री होने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान दुनिया का अकेला मुल्क है कि अगर कहीं कोई बच्चा सिरफिरा हो रहा होता है उसे रोकने का काम अगर कोई करता है तो हिन्दुस्तान के मुस्लिम लोग ही करते हैं. इस्लाम को मानने वाले करते हैं.'

भारतीय जीवन मूल्य की अहम भूमिका
उन्होंने आगे कहा 'आपको आश्चर्य होगा कि मुंबई का एक मुस्लिम लड़का कट्टरपंथ में फंस गया था. उसके मां-पिता मेरे पास आए और कहा कि मेरे बच्चे को बचा लीजिए, वह सीरिया जाना चाहता है. मैंने उनको गले लगा लिया कि हिन्दुस्तान के लोग ऐसे हैं.' गृह मंत्री ने कहा कि दुनिया इस संकट (आईएस) से जूझ रही है.

राजनाथ सिंह ने कहा, 'दुनिया के बाकी जगह आईएस का भय और संकट हो सकता है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे यहां लाइफ वैल्यूज के प्रति संकल्प रखने वाले लोगों की जमात है और उसके रहते आईएस का वर्चस्व भारत में किसी भी सूरत में नहीं हो सकता. यह मैं डंके की चोट पर कहता हूं.'

इमामों ने IS के खिलाफ जुलूस निकाला
गृह मंत्री ने कहा, 'हजारों की संख्या में इमामों ने आईएस के खिलाफ जुलूस निकाला. यह भारत की तहजीब का ही करिश्मा है. इसी तहजीब को बचाकर रखने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है. मैं यकीनन कहता हूं कि अगर भारत की संस्कृति को हमने बचाकर रखा तो उसे दुनिया का सबसे बलवान, धनवान और ज्ञानवान देश बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती.'

उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आतंकवाद, अलगाववाद और माओवाद की बात हो रही है, लेकिन इससे निजात केवल तालीम नहीं दिला सकती. अक्षर का ज्ञान पर्याप्त नहीं है. मूल्यों के प्रति संकल्प जरूरी है. अगर मूल्य ही नहीं होंगे तो इन संकटों निजात नहीं मिल सकती. ऊंची डिग्री रखने वाले नौजवान ऐसी गतिविधियों में लगे हैं. उनकी सोच का अंतर है जिससे ये हालात पैदा हुए हैं.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });