
पुलिस के अनुसार LIC मैनेजर क्लेम देने के नाम पर युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का बना रहा था दबाव। युवती ने फोन टेप कर उसकी सीडी बनावाई। युवती ने अपनी शिकायत के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस को सीडी भी सौंपी है। एलआईसी ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय युवती ने रविवार को पुलिस में शिकायत की थी कि विशाल पुरी कालोनी निवासी व एलआईसी शाखा प्रबंधक कमलाकर पाण्डे ने युवती को दो लाख रुपए का क्लेम देने के लिए घर पर बुलाया था। युवती जब अपना क्लेम लेने पहुंची तो मैनेजर कमलाकर बुरी नियत से उससे छेड़छाड़ करने लगे थे। पुलिस के अनुसार शिकायत मिलते ही ब्रांच मैनेजर कमलाकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मैनेजर कई दिनों से फोन पर भी युवती का परेशान कर रहा था और क्लेम देने के लिए शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इस संबंध में पुलिस को पीडि़ता से सीडी भी मिली है।