![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhJiI_YFCUG8ZiOG14WnizNnpP3Zd2N_XKfKf6i_BAPB_J2lqHUSznaTuwUdsGi4SQVlv0kef_Qs6L2PCSjHQv_cUKHG1JzfHlw_K77aeHJ0eXIsvvjvj48bQdxXkfGWRBDuhQKAgWTi9Y/s320/55.png)
ये घटना शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बैरमनगर गांव की हैं जहा पर एक नाबालिग लड़के ने लड़की के साथ रेप किया. इस दौरान लड़के ने फोन कर लड़की की दो सहेलियों को भी बुला लिया. जिन्होंने इस पूरी वारदात की वीडियो बनाया जिसके बाद एमएमएस दिखा कर लड़की को ब्लैकमेल किया गया और उससे फिर संबध बनाने की कोशिश की गई.
लेकिन लड़की के मना करने पर एमएमएस को नेट पर डाल कर वायरल कर दिया गया. एमएमएस वायरल होने के बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को हुई और पुलिस ने इस मामले में आरोपी और दो लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. जबकि नाबालिग लड़के की तलाश की जा रही है.