करनाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'मनोरोगी और कायर' कहा. इस पर भाजपा ने उनसे माफी मांगने की मांग की. इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा कि मोदी पहले अपने कर्मों के लिए माफी मांगें, वह अपने शब्दों के लिए माफी मांग लेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आप अपने बुरे कर्मों के लिए माफी मांगें, मैं अपने बुरे शब्दों के लिए माफी मांग लूंगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि शब्दों का मेरा चयन ठीक नहीं था. मैं हिसार के एक गांव में पैदा हुआ हूं, मेरे शब्द बुरे हो सकते हैं, लेकिन आपके तो कर्म ही बुरे हैं. सीबीआई की छापेमारी पर मंगलवार की सुबह केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी कायर और मनोरोगी हैं.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी, मैं आपको बता देना चाहता हूं कि आप सीबीआई से औरों को डरा सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं, आपको नहीं पता कि केजरीवाल किस मिट्टी से बना है. मैं आखिरी सांस तक लडूंगा. मैं मोदी की सीबीआई और थोथी धमकियों से नहीं डरता.