MP BOARD: 18000 छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देनी पड़ेगी

भोपाल। प्रदेश के 186 स्कूलों की मान्यता निरस्त किए जाने के कारण करीब 18 हजार छात्रों को प्राइवेट परीक्षा देनी पड़ सकती है। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इन छात्रों को प्राइवेट करने की तैयारी शुरू कर दी है। उधर, आयुक्त लोक शिक्षण (सीपीआई) को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने पिछले महीनों में 78 हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों के मान्यता नवीनीकरण प्रकरण निरस्त कर दिए हैं। वहीं 108 स्कूलों को पिछले साल नौवीं की अस्थाई मान्यता दी गई थी। इसे इस बार आगे नहीं बढ़ाया गया। इन स्कूलों में 18 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। विद्यार्थियों ने नियमित परीक्षार्थियों के रूप में परीक्षा फार्म भी जमा कर दिए हैं, लेकिन स्कूल की मान्यता समाप्त होने के कारण मंडल इन्हें नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में शामिल नहीं कर सकता है।

मंडल ने लिखा पत्र
मंडल के सचिव ने आयुक्त लोक शिक्षण को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। मंडल जानना चाहता है कि संबंधित स्कूलों की मान्यता बहाल की जाएगी या नहीं। यदि मान्यता बहाल होने की उम्मीद हुई, तो इन छात्रों को नियमित रूप से परीक्षा में शामिल किया जाएगा। वरना, प्राइवेट किया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि मंडल का पत्र एक हफ्ते पहले डीपीआई पहुंच गया है, लेकिन अब तक जबाव नहीं आया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });