
कब दिखते हैं सन स्पॉट
सोलर फ्लेयर यानी सौर मंडल में तूफानी हलचल के दौरान इस तरह के काले बिंदु दिखाई देते हैं। भोपाल स्थित विज्ञान वाणी केंद्र के डायरेक्टर राजेश पाराशर के अनुसार सूर्य और उसके आसपास ऐसी हलचल से तापमान में बड़ा परिवर्तन होता है। तब ऊर्जा किरणें निकलने पर ये बिंदु नजर आते हैं।
20000 सेंटीग्रेड का फर्क
सूर्य पर दिखने वाले इन स्पॉट के बारे में अकाेला के खगोलविद डॉ. नितिन ओक बताते हैं-सूर्य पर प्रति सेकंड 40 लाख टन हाइड्रोजन एनर्जी में बदलती है। तापमान 6000 डिग्री सेंटीग्रेड होता है। कुछ जगह तापमान 4000 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है। कम रोशनी वाले स्थान पर स्पॉट नजर आते हैं।
बेल्जियम के डाटा सेंटर ने तय की पहचान
बेल्जियम के सोलर इंफ्लूएंस डाटा सेंटर ने सोमवार को सूर्य पर दिखने वाले तीन स्पॉट को इंटरनेशनल सनस्पॉट नंबर दिए हैं। जो तीन स्पाॅट नजर आए उन्हें एआर-2470, 2469 और 2468 नाम दिए। भोपाल से एक ही स्पॉट देखा गया। दिल्ली के खगोल वैज्ञानिक अरविंद रानाडे के मुताबिक ये स्पॉट कौतुहल का विषय होते हैं।